KKR vs RCB : Yuzvendra Chahal ने Karthik का लिया विकेट तो झूम उठी Dhanashree Verma | वनइंडिया हिंदी

2020-10-21 32

Yuzvendra Chahal was on fire against Kolkata Knight riders in Abu Dhabi match as he picked two wickets. Yuzvendra Chahal' wickets helped RCB to put KKR under pressure. However, what made the wickets more special was the fact that Chahal’s fiance, Dhanashree Verma was present in the Abu Dhabi to celebrate his wickets. Chahal first dismissed Dinesh Karthik who was looking to find the momentum in the match and later on he went out to take wicket of Pat cummins also.
आमतौर पर क्रिकेटरों की गर्लफ्रेंड या वाईफ को हम लोग आईपीएल के समय स्टेडियम में मैच का मजा उठाते देखते हैं. इस बार युएई में हो रहे आईपीएल में ऐसा नजारा तो कम ही देखने को मिला. जहाँ, वैग्स नजर आए हो. पर हाँ, कुछेक खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपनी वाइफ को साथ लेकर गए हैं. और मैच के दौरान टीम की हौसलाअफजाई करते हुए दिख जाती है. आरसीबी के गेंदबाज युज्वेंद्र चहल ने लॉकडाउन खुलने के बाद कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से सगाई रचाई थी. पर जब आईपीएल खेलने के गए तो धनश्री उनके साथ नहीं गयी थी. कुछ मैच होने के बाद या यूँ कहिये कि आधा टूर्नामेंट खत्म होने के बाद धनश्री वर्मा चहल को सपोर्ट करने पहुँच गयी.

#IPL2020 #DhanashreeVerma #YuzvendraChahal